शनिवार, 21 मई 2016

आधे से ज्यादा जज आज भी भ्रष्ट हैं


क्या आप जानतें है कि हम एक secular देश मे रहते है । हर किसी को उसका जन्म और भारत का कानून यह हक देता है कि वो अपने धर्म व अपनी जाति को जब चाहे तब बदल सकता है । यहाँ तक कि प्रधानमत्रीं भी उसे मना नही कर सकता । हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का ना राष्ट्रपति हक रखते है और ना ही यह छोटे मोटे मुख्यमंत्री । हमारी देश कि कुल आबादी 125 करोड़ है लगभग और सभी किसी ना किसी धर्म से तालुक रखते है । भारत मे दो तरह कि ताकत है एक तो अच्छे लोग और एक तरफ यह भ्रष्ट लोग जो देश का खुन चूस रहे है । देश के आधे से ज्यादा जज भी अब भ्रष्टता पर आ चुके है । मोदी जी से गुज़ारिष है जो हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री हैं । मोदी साहब आप कि सोच ने मुझे बहुत प्रभावित किया था । मै भी आपका फेन हुँ लेकिन एक दुख है मन का कि बरवाला की घटना के बाद लाखों विज्ञापन आपको सौंपे गए पर आप तक एक भी पहुंची । हम जन्तर मतंर पर 240 दिनों से बेठे हैं क्या आपको दिखाई नही देता ।। हमें c.b.i जांच कि मांग करते 16 साल हो चुके है अभी भी आॅख खोल लो जी । हमारे आपने 6 भाई बहनो को मरवा दिया आपको रहम नही आया । लगातार 16 सालो से हमारे साथ अन्याय हो रहा है 2 बार हमारे गुरूजी संत रामपाल जी जेल जा चुके हैं । 900 भक्तो को भी जेल मे डाल दिया क्या भक्त व संत कभी देशद्रोही होते है । क्या हम भारतवासी नही है । हम जहाँ भी गए हमे अन्याय ही मिला अदलातो से लेकर थानो तक सिर्फ नाकामी हाथ आई । अगर जल्द ही हमे न्याय नही मिला व केसों कि सी बी आई c.b.i जांच नही करवाई गईं तो हम सब 80 लाख संत रामपाल जी के अनुयायी जन्तर मन्तर पर अात्मदाह (suicide) कर लेंगे । इतना अन्याय अब हमें सहन नही होगा । न्याय दो या मौत हमे न्याय नही दिला सकते तो हमे मौत दे दो हम अपने गुरूजी के बिना नही जी सकते । अब जिन्दगी मे न्याय कि हमे कोई आशा नही है । आज हमारे साथ ये हो रहा है कल आपके साथ भी हो सकता है । भाई बहनो कृपया हमारी मदद करे ।। आप इस पोस्ट को share करे जी ताकि यह बात मोदी जी तक पहुंच जाए । Share it once आपके हाथों में अब 80 लाख लोगों की जान है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें