सबके लिए एक जरूरी संदेश...
आप सभी जानते है कि Media में और Newspapers में एक बार जो बात आ गई, वो आग की तरह पूरी दुनिया में फैल जाती है !
Media कितना सच बोलता है, इसकी जाँच कोई नहीं करता, क्यूँकि सच कोई जानना नहीं चाहता, मेंहनत कौन करें, क्या करना सच जानकर Media ने जो कह दिया वो ही सच है, आजकल का पढा-लिखा समाज यही सोचता है, सच्चाई की तह तक कोई जाना नहीं चाहता !!
मैं एक संत के बारे आपको कुछ बताना चाहूँगा, ये दुनिया में सबसे विवादित संत माने जाते हैं, वर्तमान में झूठा देशद्रोह का केस बनाकर इन्हे जेल भेज दिया गया है, Media ने झूठी खबरें बना-बनाकर इनको बदनाम करने की भरपूर कोशिश की है, दुनिया सच्चाई ना देखकर Media की बेतुकी और बिना सर-पैर की बातों में आकर उस संत को गालियाँ देती है, उनको भला-बुरा कहती है !
लेकिन कहते हैं ना कि सच को कुछ देर दबाया जा सकता है, लेकिन सच को झुठलाया नहीं जा सकता, सच एक दिन बाहर निकल के ही रहता है, वो दिन जल्द ही नजदीक आ रहा है, झूठ का पर्दाफाश होगा और सच सबके सामने होगा !!
एक संत की पहचान उसके ज्ञान से होती है, उसकी दी गई शिक्षा के आधार से होती है, सदग्रन्थों में संत के बारे में लिखी पहचान से होती है, ना कि किसी Media या Newspaper की बकवास बातों से, Media अपनी TNP बढाने के लिए एक सच्चे इंसान को झूठा बना देता है और मूर्ख लोग Media को पूरा सच मान लेते हैं !
मैं आप सबसे हाथ जोडकर निवेदन करता हूँ, संत चाहे कोई भी हो उसकी पहचान केवल उसके ज्ञान से करो, किसी Media या Newspaper की बातों में आकर संत को गाली मत दो, क्या पता भगवान किस रूप में धरती पर बैठा हो और उसकी क्या लीला चल रही है कोई नहीं जान सकता !!
संत की पहचान करनी है तो एक बार अपने सदग्रन्थों को ध्यान से देखो, धार्मिक किताबों को पढो, जिस संत का ज्ञान इनके अनुसार होगा वो सच्चा संत होगा !
आपके पास कोई भी सदग्रन्थ नहीं है और आप जानना चाहते हैं कि सभी धर्मों के धर्मग्रन्थ क्या कहते हैं, इनके क्या विचार हैं !!
जानने के लिए अवश्य पढिये "" ज्ञान-गंगा"" पुस्तक ( इसमें सभी धर्मों के सदग्रन्थों श्रीमदभगवदगीता, चारों वेद, अठारह पुराण, बाईबिल, कुरान, गुरूग्रन्थसाहिब आदि का सारांश है, प्रमाण सहित )
आप सत्संग भी देख सकते हैं
साधना चैनल शाम 07.40 से 08.40 तक
आपको सारे सवालों का जबाव सत्संग के माध्यम से आपको मिलेगा !!
🙏🏻 🙏🏻 "" सत् साहेब जी ""🙏🏻🙏🏻
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें