सृष्टी के सबसे बड़े वैज्ञानिक : कबीर साहेब जी
________________________________
क्या आपको विज्ञान में रूचि है?
________________________________आम आदमी की विज्ञान में रूचि हो या ना हो, लेकिन वह भी वैज्ञानिक खोजों के प्रति काफी उत्सुक रहता है.
हम जिन वैज्ञानिकों या खोजों के बारे में जानते है, वह मात्र हमारे एक बह्माण्ड के आस-पास ही केन्द्रित है.
लेकिन क्या आपको मालूम है...,हम जिस ब्रह्माण्ड में रहते हैं, ऐसे पूरे 21 ब्रह्माण्ड मौजूद हैं और इन 21 ब्रह्माण्डों में हमारे ब्रह्माण्ड के जैसे ही रचना मौजूद है. वहाँ भी हमारे जैसे मनुष्यों का वास है. नदी है...पहाड़ है...झरने हैं...जानवर हैं...पक्षी हैं...सब कुछ है, जो भी हमारे ब्रह्माण्ड में मौजूद है.
कबीर जी के दोहे हम बड़े चाव से पढ़ते है और तारीफ भी करते है.....लेकिन क्या कभी हमने इस ओर ध्यान दिया की उन्होंने असंख्य ब्रह्माण्डों के बारे में विस्तृत जानकारी दी है.
....तो चलिये चलते हैं, उस अनंत ज्ञान की ओर, जो कबीर जी हमारे लिये छोड़ गये हैं...
चलिये समझते हैं कबीर जी के उस ज्ञान को जो वर्षो से किताबों में बंद है.
उस ज्ञान को बाँटा जा रहा है सतगुरू रामपाल जी महाराज के द्वारा______
जन-जन के लिये उपलब्ध ज्ञान______
इस अमृत ज्ञान की वर्षा में भींगकर आप भी तृप्त हो जायेंगे________________
*****कबीर परमेश्वर का ज्ञान : आपके लिये, आपके घर तक*****
(देखना ना भलें साधना चैनल पर रोज शाम 7:40 बजे कबीर जी की अनमोल वाणियों का सार-संदेश)
///पूर्णब्रह्म सतगुरू रामपाल जी महाराज की जय///
######सत साहेब#####
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें